झल्लाकर

झल्लाकर

पत्नि - ( झल्लाकर )-आपने जीवन में सबसे,
अधिक भलाई का कौन -सा काम किया है ?
सांता - तुम जैसी युवती से विवाह |

मिठाई

मिठाई

सांता -माताजी क्या इस मरीज को,
थोड़ी मिठाई मिलेगी ?
महिला -क्यों रोटी से काम नहीं चल सकता ?
सांता - चल सकता है पर आज मेरा बिर्थ डे है |

मधुमक्खियां

मधुमक्खियां

सांता- तुमने जो मधुमक्खियां पाली हैं,
उनसे तुमको कुछ लाभ हुआ ?
बंता- हां मेरे यहां मेहमानो का,
आना बंद हो गया है |

उम्र

उम्र

मास्टर -जिनकी पैदाइस सन 1950 की है ,
उनकी उम्र इस समय क्या होगी ?
बंता -पहले यह बताइये....वह स्री है या पुरुष ?

अध्यापक

अध्यापक

व्हाट को हिंदी में किया कहते है ?
अध्यापक ने पूछा,
बंता -"जी क्या ?
अध्यापक -"ठीक है , बैठ जाओ |

शांता

शांता

एक नाई जो बहुत तेज धार वाले उस्तरे,
से शेव कर रहा था शांता से पुछा,
आप कितने भाई हैं तम्हारे उस्तरे,
से बच गया तो चार होंगे,
वरना तीन ही समझो |

फूल

फूल

चमन में फूल है बाकी ना,
तुमसा फूल कोई ।
तुझे चाहा अगर मैंने बताइए,
भूल है कोई।

तबीयत

तबीयत

मोहब्बत की गर्मी भी,
क्या चीज है। 
तबीयत मेरी क्या से,
क्या हो गई है।

इंतजाम

इंतजाम

आंखों में काजल भरा होठों पर है पान।
आज किसका हो रहा है,
ये कत्ल का इंतजाम।

प्यारी

प्यारी

रुला कर वापस जा रही हो प्यारी। 
दिल में जख्म गहरे हैं,
तू टांके तो लगा जा प्यारी।

घायल

घायल

जालिम इतना घायल,
कर दिया तूने।
 बुलाकर अपने घर बाप,
से पिटवाया तूने।

गुजार

गुजार

तुम्हें पाने के लिए क्या,
नहीं किया मैंने ।
दिन रात तेरी गली में,
गुजार दिए मैंने।

खातिर

खातिर

पानी की जगह गम के,
आंसू पीता हूं। 
तेरे प्यार की खातिर बाप के,
डंडे खाता हूं।

मजा

मजा

कल बहारे थी यहां आज,
फैली है खिज़ा।
बिना तुम्हारे जिंदगी में अब,
कहां है वो मजा।

माशूक

माशूक

इश्क बाजी वह करें जो,
जान की बाजी करें |
खुद को राजी करें और,
माशूक को भूखा मारे।

 स्याही महंगी

स्याही महंगी

ना लिखेंगे खत हम आज के बाद।
क्योंकि हो गई है,
पेन की स्याही महंगी |

कुतिया

कुतिया

आपकी कुतिया ने देखो कर,
दिया घायल मुझे।
मैं तो देने आया था तोहफे में,
एक पायल तुझे।

खिलौने

खिलौने

पप्पू : मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो,
पप्पू की मां : क्यों,
पप्पू : क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है,
पप्पू की मां : डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या,
पप्पू : नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा |

शादीशुदा

शादीशुदा

अनजान नंबर से अपने पति को फोन करते हुए,
लड़की : हैलो, क्या आप शादीशुदा हैं,
पति : नहीं, पर आप कौन,
लड़की : तुम्हारी बीवी आज घर आना फिर बताऊंगी |

ब्लॉक

ब्लॉक

लड़का - क्या कर रही हो आप, 
लड़की - ब्लॉक चाय बना रही हूं,
लड़का - ब्लॉक नहीं ब्लैक होता है,
लड़की - पहले तुझे ब्लॉक करूंगी,
फिर चाय बनाउंगी |

एप्लीकेशन

एप्लीकेशन

कर्मचारी - सर मुझे 14 को छुट्टी चाहिए,
बॉस - एप्लीकेशन पर बीवी के सिग्नेचर, 
करवा कर लाओ पहले,
कर्मचारी - नहीं देनी तो माना कर दो सर |

सवारी

सवारी

टैक्सीवाला - साहब ब्रेक फेल हो गया है,
गाड़ी रूक ही नहीं रही है क्या करूं,
सवारी - पहले तू मीटर बंद कर दे |

डांटते

डांटते

80 साल के बुड्ढे को जज ने डांटते हुए, कहा - शर्म नहीं,
आती इस उम्र में लड़की छेड़ते हो,
कोई 20 साल के,
जवान तो हो नहीं जो माफ़,
कर दिया जाए तुम्हें,
बूढ़े -ने बड़ी कातर दृष्टि से,
जज को देखा और बोला,
की हुजूर जब लड़की छेडी थी,
तब 18 साल का ही था,
में वो तो तारीख पे तारीख,
लगते लगते इत्ती उम्र हो गई |

रेडियो

रेडियो

पत्नी - हमारे गांव में पहला रेडियो, 
मेरे पापा लाए थे,
पति - अपनी मां के बारे में ऐसा,
नहीं बोलते पगली,
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई |

खुबसूरत

खुबसूरत

जुल्फों में फूलों को सजा के आयी,
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है,
हमने कहा शायद आज नहा के आयी।

गर्लफ्रेंड

गर्लफ्रेंड

हंसी के लिए गम कुर्बान,
ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान,
दोस्त के लिए जान भी कुर्बान,
और अगर दोस्त की गर्लफ्रेंड,
मिल जाए तो साला,
दोस्त भी कुर्बान।

स्टूडेंट

स्टूडेंट

अध्यापक : अगर तुम्हारा best friend और,
Girlfriend दोनों डूब रहे हो तो तुम किसे बचाओगे,
स्टूडेंट : डूब जाने दो सालों को आखिर वो दोनों एक, साथ कर क्या रहे थे |

पंजाबी

पंजाबी

टीचर बच्चों से : कोई ऐसा वाक्य सुनाओ,
जिसमे हिंदी उर्दू पंजाबी और अंग्रेजी,
का प्रयोग हो संजू : इश्क़ दी गली,
विच no Entry टीचर बेहोश ।

श्रीलंका

श्रीलंका

टीचर : भारत से विदेश जाने वाली,
पहली महिला कौन थी,
चंटू : सीता श्रीलंका गई थी,
टीचर अभी भी बेहोश है |

फटाफट

फटाफट

टीचर : मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना
संजू : जी सर ,
टीचर : भारत की राजधानी बताओ,
संजू : फटाफट,
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है |

इंतजार

इंतजार

पूरी जवानी निकली जा रही है,
इसी इंतजार में मिलेंगे अगर स्कूल के,
टीचर तो पूछुँगा जरूर ये साईन थीटा कोस,
थीटा और टेन थीटा का उपयोग कब करना है |

स्टूडेंट

स्टूडेंट

टीचर – बेटा कबूतर (Kabutar),
पर एक वाक्य बनाओ,
स्टूडेंट – शाम को पी हुई दारु साली,
Kab Utar जाती है पता ही नहीं चलता,
टीचर अभी तक बेहोश है |

स्टूडेन्ट

स्टूडेन्ट

इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir,
हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है,
जिसकी सहायता से आप दीवार के आर पार देख,
सकते हैं सर (खुश होते हुए) वाह,
क्या बात है क्या चीज है वह,
स्टुडेन्ट – छेद ,
सर – दे थप्पड़ दे थप्पड़ |

परिंदा

परिंदा

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो,
संजू : हाँ,
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा,
परिंदा उड़ नहीं सकता,
संजू : मरा हुआ परिंदा,
भाग पागल कहीं का |

गालियां

गालियां

टीचर संजू से : तुम्हारे पापा क्या करते हैं,
संजू : जी , वो रोज़ गालियां खाते हैं,
टीचर : क्या मतलब,
संजू : सर वो customer care executive हैं |

नालायक

नालायक

टीचर: नालायक पढ़ ले कभी तुने,
अपनी कोई बुक खोल के देखी है,
संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक,
टीचर : कौन सी,
संजू : फेसबुक  |

ट्रांसलेट

ट्रांसलेट

अध्यापक:-वाक्य को अंग्रेजी,
में ट्रांसलेट करो,
वसंत ने मुझे मुक्का मारा,
संता:-‘वसन्तपंचमी’.

फुटबॉल

फुटबॉल

'संता, डॉक्टर से:-जब मैं सोता हूँ,
तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं ।
डॉक्टर:-कोई दिक्कत नहीं,
ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना ।
संता:-कल से खाऊंगा आज तो फाइनल हैं |
'

कारतुस

कारतुस

'पल्स पोलिओ टीम घर आयी,
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं,
टीम भागी,
पीछे से संता ने आवाज दी,
रुको ओये रुको,
ये हमारे बच्चो के नाम हैं |
'

टोकरी

टोकरी

'टीचर : एक टोकरी में 10 आम है ,
उसमें से २ आम सड़ गए ,
बताओ कितने आम बचे ,
संजू : सर 10 आम ,
टीचर : वो कैसे ,
संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ,
ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगे ,
आज संजू एक वकील है |
'

इतिहास

इतिहास

अध्यापक -छात्र से -बताओ तुम इतिहास पुरूष में सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो ?
बच्चा : राजा राम मोहन राय से
अध्यापक – क्यू
बच्चा – उसी नें बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते |

हिम्मत

हिम्मत

टीचर: हिम्मत ए मर्दा तो मदद,
ए खुदा का मतलब बताओ,
संजू: जो अपनी बीवी के सामने,
मर्द बनने की कोशिश करता है,
उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है। 

परीक्षा

परीक्षा

एक बार फिर सांता बोर्ड की परीक्षा में, 
टॉप होते-होते बचा,
प्रश्न - नाइन (nine) किसे कहते हैं,


सांता - नाई की लुगाई को नाइन कहते हैं |

अमेरिकन

अमेरिकन

सांता नेपाली से - तुम अमेरिकन हो, 
नेपाली - नहीं मैं नेपाल का हूं,
सांता – नहीं तुम अमेरिकन हो, 
नेपाली - नहीं भाई मैं नेपाल का हूं,
सांता - नहीं तुम अमेरिकन हो,
नेपाली (गुस्से में) – हां मैं अमेरिकन हूं,


सांता – लेकिन लगते तो नेपाली जैसे हो |

विकास

विकास

चुनाव जीतने के बाद नेताजी एक गाँव में गए,
बोले- चिंता मत करो अब हम आ गए हैं अब विकास होगा,
एक महिला बोली- पिछली बार भी आपने यही कहा था पर हुई,

थी पिंकी |

पेंशन

पेंशन

विदेशों में युवा सरकार चलाते हैं,
और बूढ़ों को पेंशन देते हैं,
भारत में बूढ़े सरकार चलाते हैं,
और युवाओं को टेंसन देते हैं |

भड़का

भड़का

उसके आधार को दिल से भी जोड़ दो साहब,
पता तो चले कि कितने खाते खुले हुए हैं,
एक भड़का हुआ आशिक |